Aug 16, 2024, 02:28 PM IST
मुगल हरम के लिए यहां से मंगवाई जाती थीं कमसिन लड़कियां
Aditya Prakash
मुगल काल में हरम हमेशा चर्चाओं के केंद्र में रहा, इसको लेकर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं.
हरम के भीतर मनोरंजन का पूरा साधन होता था. बादशाह और शहजादों के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत महिलाएं मौजूद होती थीं.
मुगलों के हरम में महिलाओं के कई अलग-अलग समूह होते थे.
इसमें शाही परिवार की महिलाएं, बादशाह की दासियां और हरम का देख-रेख करने वाली महिलाएं शामिल थीं.
हरम की रौनक बढ़ाने के लिए बेहद ही खूबसूरत महिलाओं को वहां लाया जाता था.
महिलाएं अलग-अलग प्रक्रिया के तहत वहां लाई या मंगवाई जाती थीं.
इनमें से कई महिलाओं को दूसरे देशों से बंदी बनाकर लाया जाता था.
वहीं हरम के भीतर कई महिलाएं बादशाह को उपहार के तौर पर दूसरे राजाओं से तोहफे के रूप में मिलती थीं.
बादशाह का मनोरंजन वहां मौजूद कौन सी महिला करेगी, ये उसकी खूबसूरती के साथ नृत्य पर भी निर्भर करता था.
Next:
बेहद घिनौना है बच्चा बाजी कुप्रथा
Click To More..