Sep 8, 2024, 09:41 PM IST
बर्फीले पहाड़ और ठंड के नाम से ही कांपते थे मुगल बादशाह?
Smita Mugdha
मुगलों ने भारत में 200 से ज्यादा साल तक शासन किया और उन्होंने ज्यादातर मैदानी हिस्से पर अपना साम्राज्य बसाया था.
मुगलों ने समुद्री इलाकों और ठंडे पहाड़ी इलाकों से दूरी बरती थी और इसके पीछे कई वजहें थीं.
ठंडे पहाड़ी इलाकों से मुगलों के दूर भागने की वजह सिर्फ भौगोलिक और ठंडा मौसम ही नहीं था.
भारत के पहाड़ी और ठंडे इलाकों में भारी बर्फबारी भी होती है और वहां जीना काफी मुश्किल होता है.
कठोर जीवन परिस्थितियों की वजह से उस इलाके में बड़ी सेना को रखना और हाथी-घोड़े की देखभाल मुश्किल थी.
सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में भी काफी अंतर था और इस वजह से मुगलों ने पहाड़ी इलाके से दूरी ही रखी थी.
हालांकि, शाहजहां ने कश्मीर की खूबसूरती से प्रभावित होकर वहां बगीचे बनाए थे और गर्मियों में कश्मीर में रहते थे.
शाहजहां ने कश्मीर को शाही राजघराने के लिए आरामगाह और सैर-सपाटे की जगह के तौर पर विकसित किया था.
पहाड़ी इलाके में सेना के साथ रहना मुश्किल था और वहां से राजकाज चलाना भौतिक तौर पर बेहद जटिल होता.
Next:
भारत की नदियों के क्यों दीवाने हो गए थे मुगल बादशाह?
Click To More..