Feb 28, 2024, 10:30 PM IST

Mughal Harem में लाई  जाती थीं अफ्रीका से औरतें

Smita Mugdha

मुगल इतिहास के साथ ही बादशाहों के हरम की भी खूब चर्चा होती है. इसके बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं. 

अकबर के हरम में 5 हजार से ज्यादा महिलाएं थीं, इनमें कई दासियां दुनिया के अलग-अलग देशों से लाई गई थीं.

अबु फजल ने भी अपनी किताब में मुगल हरम में विदेशों से महिलाएं लाने की बात कही है. 

अफ्रीका से किन्नड़ों और महिलाओं को लाने की एक वजह थी कि ये कद-काठी में काफी मजबूत होती हैं और इन्हें सुरक्षा के लिए लाया जाता था.

मुगल बादशाह और शहजादों के अलावा हरम में दूसरे मर्दों की एंट्री पर बैन था, लेकिन कुछ अपवाद शामिल थे.  

विदेशी यात्री मनूची और फ्रांसीसी चिकित्सक फ्रांस्वा बर्नियर को हरम के एक हिस्से में आने का मौका मिला था. 

सुरक्षा की पहली पंक्ति में भारी-भरकम, मजबूत शरीर वाली महिलाएं होती थीं. इन्हें धनुष-बाण, तलवारबाजी सिखाई जाती थी.

मुगल हरम की सुरक्षा का जिम्मा खास सैनिकों और किन्नड़ों के हवाले होता था. पुरुष सैनिक बाहरी हिस्से में होते थे.

मुगल हरम में रहने वाली औरतों की जिंदगी चारदीवारी के अंदर ही कैद थी और बाहरी दुनिया सपना भर था.