Aug 10, 2024, 10:42 PM IST
कट्टर औरंगजेब ने इस मंदिर के लिए दान दी थी जमीन
Sumit Tiwari
मुगलों में औरंगजेब को सबसे क्रूर बादशाह माना जाता है.
औरंगजेब ने ही शरिया कानून भी लागू किया था.
इतिहास बताता है कि औरंगजेब ने कई हिंदू मंदिरों को तोड़ने का आदेश जारी किया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कट्टर बादशाह ने एक हिंदू मंदिर के लिए जमीन भी दान थी.
1691 में औरंगजेब ने जगन्नाथ मंदिर को तोड़ने का आदेश जारी कर पूजा-पाठ भी पूरी तरह बंद करवा दिया.
इसके बाद से पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी चोरी छुपे निकाली जाने लगी.
लेकिन 18 वीं सदी के शुरूआत में औरंगजेब का विचार बदल गया और फिर उसने रथ यात्रा से पाबंदी हटाने के आदेश दिया.
इतना ही नहीं औरंगजेब ने जगन्नाथ मंदिर के लिए जमीन भी दान दे दी.
Next:
आजादी की सिपाही थी ये तवायफ, जिससे कांपते थे अंग्रेज
Click To More..