Sep 15, 2024, 10:59 PM IST
अपने दुश्मन महाराणा प्रताप को इस नाम से बुलाता था अकबर
Smita Mugdha
महाराणा प्रताप को भारत के सबसे शूरवीर शासकों में शुमार किया जाता है जिन्होंने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की थी.
अकबर के साम्राज्य विस्तार के विरोध में महाराणा प्रताप ने आजीवन संघर्ष किया और इसके लिए कष्ट भी उठाए थे.
महाराणा प्रताप और अकबर की प्रतिद्वंद्विता के बारे में इतिहास में काफी कुछ लिखा गया है और सब जानते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि अकबर भले ही महाराणा प्रताप को झुकाने में नाकामयाब रहा हो, लेकिन उनका प्रशंसक था.
जब अकबर के पास महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर पहुंची तो उसकी आंखों में आंसू आ गए थे.
अकबर ने महाराणा प्रताप की तारीफ उनके पुत्र से भी की थी और कहा था कि वह मातृभूमि के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले राजा था.
अकबर ने महाराणा प्रताप को शूरवीर और स्वाभिमानी राजा कहा था और कहा था कि वह चित्तौड़ के हृदय में हमेशा रहेंगे.
महाराणा प्रताप की शूरवीरता की ख्याति आज सिर्फ राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में है.
अपनी वीरता, देशप्रेम और स्वाभिमान जैसे गुणों की वजह से महाराणा प्रताप देश के नायकों में शुमार किए जाते हैं.
Next:
पूरे भारत में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है?
Click To More..