Jan 28, 2025, 11:08 PM IST

मुगल बादशाह कौन सा नशा करते थे

Kuldeep Panwar

काबुल से आए बाबर के 1526 में दिल्ली कब्जाने के बाद 1857 तक भारत पर 300 साल से ज्यादा समय तक मुगल बादशाहों का राज रहा था.

भारत में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली इस्लामी सल्तनत के बादशाह खानपान से लेकर नशे तक के मामले में बेहद शौकीन मिजाज थे.

भारतीय से लेकर अंग्रेज और डच इतिहासकारों तक ने मुगलों के शौक पर किताबें लिखी हैं. क्या आप जानते हैं वे कौन सा नशा करते थे?

मुगल बादशाह बाबर शराब और अफीम का बेहद शौकीन था पर लड़ाई में हार के बाद उसने हमेशा के लिए शराब छोड़ दी पर अफीम नहीं छोड़ी.

फादर मॉन्सराट की किताब में मुगल बादशाह अकबर को शराब या अफीम नहीं बल्कि हुक्का में भरकर तंबाकू पीने का शौकीन बताया गया है. 

हमेशा अफीम के नशे में धुत रहने वाले जहांगीर को शराब का भी बेहद शौक था. वह फारस तक से शराब और कश्मीर से बर्फ मंगवाता था.

जहांगीर की तरह उनका बेटा शाहजहां भी अफीम का बहुत बड़ा नशेड़ी था. हालांकि शाहजहां के शराब से नफरत करने की बात कही जाती है.

मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला तो अफीम और शराब के शौक के कारण ही कोहिनूर हीरा तक ईरान के नादिरशाह के हाथों गंवा बैठा था.

आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को भी शराब के साथ ही तंबाकू खाने का शौकीन बताया जाता है. जफर बेहतरीन शायर भी थे.

शाहजहां की बेटी जहांआरा ने लिखा है कि मुगल बादशाह ही नहीं हरम में उनकी बेगमें भी शराब-अफीम का नशा जमकर करती थीं.