Aug 4, 2024, 12:03 AM IST
इस मुगल शहजादी के लिए विदेश से आती थी शराब
Sumit Tiwari
मुगल बादशाहों को शराब पीने का खूब शौक हुआ करता था.
लेकिन क्या आप जानते है, एक ऐसी शहजादी भी थी जिसे शराब पीना काफी पसंद था.
हम मुमताज महल की बड़ी बेटी जहांआरा की बात कर रहे है.
जहांआरा औरंगजेब की बड़ी बहन और शाहजहां की बड़ी बेटी थी.
जहांआरा को शासन चलाने का अच्छा ज्ञान था, इसलिए औरंगजेब उसका बहुत सम्मान करता था.
कई इतिहासकरों का मानना है कि जहांआरा को शराब पीने का भी खूब शौक था.
कुछ दस्तावेज ये भी बताते है कि जहांआरा के लिए विदेश से तक शराब मंगवाई जाती थी.
उस समय शाही भोज के हर खाने पर जहांआरा की निगरानी हुआ करती थी.
Next:
गीता के इन उपदेशों से मिलेगी जबरदस्त कामयाबी
Click To More..