ये हैं दुनिया के खतरनाक डॉग, शेर को भी कच्चा चबा सकते हैं
Rahish Khan
शेर को जंगल का सबसे ताकतवर जानवर माना जाता है. जबकि भेड़िया को सबसे चालाक.
लेकिन आज हम ऐसी नस्ल के कुत्तों के बारे में बता रहे हैं, जो इन दोनों पर भारी पड़ते हैं.
ये कुत्ते अपनी पर आ जाएं तो शेर को भी कच्चा चबा सकते हैं.
रोटवीलर (Rottweiler) दुनिया के खतरनाक कुत्तों में शामिल है. इसका DNA भेड़िए के डीएनए से 99 प्रतिशत मैच करता है.
Rottweiler
फ्रेंच मस्टिफ नस्ल के कुत्ते, शेर से भी ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं. इसका जबड़ा, पंजे और त्वचा शेर की तरह होती है.
Mastiff
बुलमास्टिफ डॉग को वैसे तो मनमौजी व्यवहार का कुत्ता माना जाता है. लेकिन अगर ये भड़क जाए तो किसी को भी नहीं छोड़ता. Bullmastiff स्मार्ट, एथलेटिक, ऊर्जावान कुत्ता है.
Bullmastiff
कंगाल डॉग को भेडियों, भालू और सियार जैसे जानवरों को डराने के लिए रखा जाता है. इसकी हाइट 28 से 34 तक होती है. शेर पर ये डॉग भारी पड़ते हैं.
Kangal Shepherd Dog
रोडेशियन रिजबैक कुत्तों की खतरनाक ब्रीड में से एक है. यह भी अपने दुश्मन को जरा भी नहीं छोड़ता है.