Sep 10, 2024, 08:36 PM IST
अंग्रेजों ने इतने रुपये के लिए बेच दिया था कश्मीर
Rahish Khan
सन 1819 तक जम्मू-कश्मीर पर अफगानी पठानों का नियंत्रण था. जब्बार खां वहां के शासक थे.
लेकिन 20 जून 1819 को महाराजा रणजीत सिंह ने कश्मीर पर हमला कर उसे सिख साम्राज्य के अधीन कर लिया था.
इसके बाद महाराजा रणजीत सिंह ने डोगरा राजपूत गुलाब सिंह का कश्मीर राजा बना दिया.
1945 में ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच युद्ध हुआ. हार के बाद सिखों ने संधि का प्रस्ताव रखा.
इस संधि की मध्यस्थता गुलाब सिंह को दी गई. 16 मार्च 1846 को गुलाब सिंह और अंग्रेजों के बीच संधि हुई.
इस संधि के तहत अंग्रेजों ने युद्ध में खर्च हुए के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये और पंजाब के एक बड़े हिस्से की मांग की.
लेकिन दरबार के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी. इसलिए व्यास और सिंधु नदी के बीच के हिस्से को देने की पेशकश की गई.
जिसमें कश्मीर भी शामिल था. दुर्लभ पहाड़ी इलाका होने की वजह से अंग्रेजों को इसमें इतनी दिलचस्पी नहीं थी.
लिहाजा गुलाब सिंह ने अंग्रेजों को एकमुश्त 75 लाख रुपये देकर कश्मीर को खरीद लिया.
इसके अलावा हर साल अंग्रेजों को एक घोड़ा, बकरी के बालों से बने 12 शाल और 3 कश्मीरी शाल देना तय हुआ.
Next:
अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमें
Click To More..