Apr 17, 2024, 10:47 PM IST

इन 10 राज्यों में पहले चरण में ही खत्म हो जाएगा चुनाव

Kuldeep Panwar

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म हो गया है. अब 19 अप्रैल को 21 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट के लिए वोट डाली जाएंगी.

देश के 10 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को पहले चरण में ही खत्म होकर रिजल्ट का इंतजार शुरू हो जाएगा.

पहले चरण में सबसे ज्यादा सीट तमिलनाडु की है, जहां 39 सीटों पर मतदान होना है. यहां के. अन्नामलाई, कनिमोई, कांति चिदंबरम बड़े चेहरे हैं.

उत्तराखंड में भी पांचों लोकसभा सीटों पर पहले ही चरण में मतदान खत्म हो जाएगा. यहां अनिल बलुनी, त्रिवेंद्र रावत की सीटों पर सबकी नजर है.

मणिपुर की दोनों सीट, अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीट और मेघालय की दोनों सीट पर भी मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को ही हो रहा है.

उत्तर पूर्वी राज्यों में मणिपुर, अरुणाचल और मेघालय के अलावा सिक्किम व नगालैंड की भी इकलौती सीटों पर पहले चरण में ही मतदान है.

अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की 1-1 सीट पर भी 19 अप्रैल को ही मतदान है. इन केंद्रशासित प्रदेशों में 1-1 ही लोकसभा सीट है.

पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 8 केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल भी शामिल हैं. इन सभी का भाग्य 19 अप्रैल को EVM में बंद हो जाएगा. 

पहले चरण में नितिन गडकरी भी नागपुर सीट से जीत की हैट्रिक लगाने उतरे हैं. गडकरी यहां 2 लाख से ज्यादा वोट के अंतर से जीतते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू अरुणाचल वेस्ट सीट से चौथी बार चुनाव जीतने के लिए उतरे हैं. रिजीजू इस सीट पर 2004 से सांसद बन रहे हैं.

लोकसभा चुनाव का मतदान 7 चरण में होना है, लेकिन कुल 22 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में एक-एक चरण में ही मतदान खत्म हो जाएगा.