Feb 28, 2024, 12:54 PM IST

जानें भारत की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल कौन थी

Puneet Jain

भारत की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल का नाम पुनीता अरोड़ा है. 

पुनीता का जन्म 31 मई, 1946 में लाहौर के एक पंजाबी परिवार में हुआ था.

विभाजन के दौरान उनका परिवार भारत आ गया और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहने लगा.

उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा सहारनपुर के सोफिया स्कूल, गुरू नानक गलर्स इंटर कॉलेज और पुणे के आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से प्राप्त की.

आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से Gynae और Obst में उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया.

1968 में उन्होंने आर्मी मेडिकल कॉर्प्स ज्वाइन किया.

सितंबर 2004 में उन्हें आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज के कमांडेंट का चार्ज मिला.

इस तरह वे भारत की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनीं.

करियर के दौरान उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, परम विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, स्पेशल सर्विस मेडल, संग्राम मेडल समेत कई अन्य मेडल्स से सम्मानित किया गया है.