Feb 29, 2024, 03:13 PM IST

Miss Universe का खिताब पाने वाली पहली भारतीय कौन थी

Puneet Jain

21 नवंबर 1994 भारत के लिए एक खास दिन था. इस दिन भारत ने पहला मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.

भारत में मिस यूनिवर्स का खिताब लाने वाली पहली भारतीय महिला का नाम है सुष्मिता सेन.

सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर को हैदराबाद के एक बंगाली परिवार में हुआ था.

उनके पिता सुबीर सेन भारतीय वायुसेना के पूर्व विंग के कमांडर और माता शुभ्रा सेन ज्वेलरी डिजाइनर हैं.

1994 में सुष्मिता महज 18 साल की थीं, जब उन्हें फेमिना मिस इंडिया के खिताब से नवाजा गया था.

1994 में ही उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और वह यह खिताब पाने वाली पहली भारतीय महिला गईं.

मिस यूनिवर्स का ताज पाते ही बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑफर आए और उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा.

सुखद बात यह कि जनवरी 2016 में उन्हें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बतौर जज शामिल होने का अवसर मिला.

1999 में फिल्म बीवी नंबर 1 के लिए उन्हें बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.