Mar 4, 2024, 04:56 PM IST

जानें राजधानी दिल्ली में कब और क्यों हुई थी पहली FIR दर्ज

Anamika Mishra

1861 यानी आज से 163 साल पहले इसी दिन दिल्ली पुलिस ने पहली FIR दर्ज की थी, जो घरेलू चोरी का मामला था.

यह FIR उत्तरी दिल्ली की सब्जी मंडी थाने में कटरा शैल महल के मोइनुद्दीन वल्द मोहम्मद यार खान ने दर्ज कराई थी. 

तब FIR को 'रजिस्टर रूजू ए-मुकदमात' कहा जाता था. इसमें उर्दू-फारसी की मिलीजुली भाषा होती थी.

अंग्रेजों ने दिल्ली में कुल 5 थाने - सब्जी मंडी, कोतवाली, सदर बाजार, महरौली और नांगलोई - बनाए थे. 

कोतवाली थाने में पहली FIR 4 नवंबर 1861 को दर्ज हुई थी. उस समय FIR बहुत ही छोटी लिखी जाती थी.

सब्जी मंडी थाने में 16 फरवरी 1891 को 11 संतरे चोरी होने की पहली शिकायत राम प्रसाद ने दर्ज कराई थी.

कोतवाली थाने में पहली FIR 1861 की सुबह दर्ज हुई थी. मोहम्मद अली वल्द शगीर अली बेग ने घर में सेंधमारी की शिकायत की थी.

कोतवाली थाने में दूसरी FIR 8 नवंबर 1861 को दुकान में सेंधमारी की दर्ज की गई थी, यह शिकायत दौलतराम ने दर्ज कराई थी.

महरौली थाने में पहली FIR 23 जून 1999 को अल्लादिया ने गुड्डू के खिलाफ कुरान शरीफ चोरी करने की दर्ज कराई थी.