Apr 26, 2024, 10:53 PM IST

भारत के इस राज्य में सबसे लंबी उम्र जीते हैं लोग

Anamika Mishra

हर व्यक्ति की अलग उम्र होती है और हर व्यक्ति की मृत्यु का एक निश्चित समय होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में किस राज्य के लोग सबसे लंबी उम्र जीते हैं?

महाराष्ट्र के लोग लगभग 69.3 साल जीते हैं, इसके साथ ही महाराष्ट्र दसवें नंबर पर है.

नवे नंबर पर है दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव जहां के लोग लगभग 70.6 साल जीते हैं.

इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश आठवें नंबर पर है जहां लोग लगभग 70.6 साल तक जीते हैं.

सातवें नंबर पर है लक्षद्वीप, जहां के लोगों की औसत उम्र 71.2 साल होता है.

केरल के लोग लगभग 71.2 साल जीते हैं और इसी के साथ यह लिस्ट में छठवें नंबर पर है. 

पांचवें नंबर पर राजस्थान है, जहां के लोग लगभग 71.5 साल तक जीते हैं.

जम्मू-कश्मीर चौथे नंबर पर है, जहां लोगों की औसत आयु 71.8 साल होती है.

मिजोरम के लोगों की औसत आयु 72.1. इसी के साथ ये इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

दूसरे नंबर पर है गोवा, जहां लोग लगभग 73.3 साल तक जीते हैं. 

देश में सबसे लंबी उम्र नागालैंड के लोगों की होती है, जहां के लोगों की औसत आयु 75.4 साल होती है.(सोर्स- NFHS)