Oct 13, 2024, 02:57 PM IST
वो पहला भारतीय जिसके पास था हवाई जहाज उड़ाने का लाइलेंस
Sumit Tiwari
आज भारत देश के दुनिया के पटल पर कई उपलब्धियों के साथ गिना जाता है
भारतियों ने समय-समय पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर देश को शिखर पर रखा है.
ऐसी ही एक उपलब्धि भारत के पहले पायलट को लेकर है.
क्या आप जातने हैं कि वो कौन भारतीय है जिसके पास हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस था.
भारत का पहला पायलेट जिसका हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस मात्र 24 साल की उम्र में बन चुका था.
ये और कोई नहीं बल्कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयमैन जेआरडी टाटा है.
जेआरडी टाटा का पूरा नाम जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा था. वह भारत के वायुयान व्यापार के अग्रणी व्यवसायी थे.
जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइन की शुरूआत की थी. बाद में 1946 में इसे एयर इंडिया के रूप में बदल दिया गया.
Next:
सिर्फ इंसान ही नहीं, ये 8 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर
Click To More..