Apr 26, 2024, 01:08 AM IST

कौन सा है वो भारतीय राज्य, जहां होते हैं सबसे ज्यादा तलाक

Anamika Mishra

भारत के अलग-अलग राज्यों में दिन ब दिन तलाक के मामले बड़ते जा रहे हैं. 

तलाक के बढ़ते मामलों के कई कारण हो सकते हैं जैसे, मानसिक प्रताड़ना, आपस में विवाद होना आदि.

तलाक के मामलों में माहाराष्ट्र पहले नंबर पर है. यहां का डिवोर्स रेट 18.7 प्रतिशत है.

वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटका है, जहां डिवोर्स रेट 11.7 प्रतिशत है.

इस मामले में उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है जहां डिवोर्स रेट 8.8% है.

उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल चौथे नंबर पर है जहां डिवोर्स रेट 8.2%  है.

भारत की राजधानी दिल्ली भी इस मामले में पांचवे नंबर पर है. यहां डिवोर्स रेट 7.7% है. 

छठवें नंबर पर तमिलनाडू है जहां 7.1% डिवोर्स रेट है.

6.7% डिवोर्स रेट के साथ तेलंगाना सातवें नंबर पर है.

इस लिस्ट में केरल आठवें नंबर पर है, जहां 6.3% डिवोर्स रेट है.