Mar 19, 2025, 04:12 PM IST

वो हिंदू पत्नी जो औरंगजेब के लिए होना चाहती थी सती

Rahish Khan

महाराष्ट्र के नागपुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर उपजा विवाद हिंसक झड़प और आगजनी में बदल गया.

राजनीतिक पार्टियां औरंगजेब के नाम पर रोटियां सेकने का काम कर रही हैं. बीजेपी और हिंदू संगठन के विरोध से यह विवाद बढ़ा है.

इस बीच लोग औरंगजेब (Aurangzeb) के बारे में जानना चाहते हैं. औरंगजेब का शासन हिंदुओं को लेकर घिरा रहा है.

औरंगजेब ने कई शादियां की थीं. इनमें उनकी दो हिंदू बीवियां भी थीं. उनका नाम नवाब बाई और उदैपुरी थी.

नवाब बाई से औरंगजेब का एक बेटा मोहम्मद आजम शाह हुआ था. जो मुगल सिंहासन का दावेदार बना.

औरंगजेब दोनों हिंदू पत्नियों से बहुत प्यार करता था. उदैपुरी भी उनके प्यार में पागल थी.

उदैपुरी इस हद तक मोहब्बत करती थी कि उसकी मौत के बाद सती होने तक की बात कह दी थी.

औरंगजेब ने अपने बेटे को लिखी एक चिट्ठी में अपनी इस हिंदू पत्नी की इच्छा का खुलासा किया था.

हालांकि, औरंजेब की मौत के बाद उदैपुरी सती तो नहीं हो पाई, लेकिन कुछ साल बाद उनका निधन हो गया था.