Feb 25, 2024, 11:32 PM IST

Shah Jahan ने दिल्ली में ऐसे  बनवाई थी जामा मस्जिद

Smita Mugdha

भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला भव्य मस्जिद, दिल्ली का जामा मस्जिद है. 

AI ने मस्जिद के निर्माण के वक्त कैसा नजाा रहा होगा, इसकी कल्पना को साकार रूप दे दिया है. 

 ये मस्जिद, भारत ही नहीं विश्व की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक के रूप में जानी जाती है. 

इस मस्जिद की वास्तुकला मुगल स्थापत्य के अलावा जैन और हिंदू तरीकों से प्रेरित है, खासकर इसका पश्चिमी हिस्सा. 

जामा मस्जिद का निर्माण शाहजहा ने 1644-1656 के बीच करवाया था.

 जामा मस्जिद के निर्माण में उस वक्त 10 करोड़ से अधिक का खर्च आया था.

उज्बेकिस्तान के एक इमाम ने जामा मस्जिद का उद्घाटन किया था, जो इतनी दूर से यहां सिर्फ इनॉगरेशन करने के लिए आए थे. 

जामा मस्जिद के निर्माण में लाल बलुआ पत्थरों के साथ संगमरमर का भी इस्तेमाल किया गया था. 

जामा मस्जिद आज भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक महत्व की इमारत है.