May 8, 2025, 10:10 PM IST
ड्रोन हमले कैसे किए जाते हैं?
Raja Ram
ड्रोन हमले मानवरहित हवाई वाहनों (UAVs) के जरिए किए जाते हैं. ये युद्ध में सटीक और प्रभावी हथियार हैं. आइए जानें इनका उपयोग कैसे होता है.
ड्रोन में उन्नत कैमरे, सेंसर और GPS होते हैं. ये सैटेलाइट या ग्राउंड स्टेशन से नियंत्रित होते हैं, जो निशाने को सटीक बनाते हैं.
ड्रोन हमले से पहले खुफिया जानकारी इकट्ठी की जाती है. सैटेलाइट और जासूसी ड्रोन लक्ष्य की स्थिति और रक्षा प्रणाली का विश्लेषण करते हैं.
ड्रोन मिसाइल या बम के साथ लक्ष्य पर हमला करते हैं. लेजर-गाइडेड तकनीक से ये आतंकी ठिकानों या सैन्य लक्ष्यों को नष्ट करते हैं.
हाल ही में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में ड्रोन और मिसाइलों से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे तनाव बढ़ा.
पाकिस्तान ने भी भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम किया.
ड्रोन को जाम करने या मार गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम जरूरी हैं.
ड्रोन तकनीक तेजी से विकसित हो रही है. भारत और पाकिस्तान दोनों अपनी ड्रोन क्षमता बढ़ा रहे हैं, जिससे युद्ध रणनीति बदल रही है.
Next:
Emergency Kit: इमरजेंसी हेल्थ किट में क्या-क्या होना चाहिए?
Click To More..