हिंदी दिवस 2024 : हिंदी से जुड़ी ये 7 अनोखी बातें बजवा देंगी आपके लिए तालियां
Meena Prajapati
देशभर में आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है.
भारत में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन हिंदी सबसे अधिक बोली जाती है. हिंदी से जुड़े ये 5 फैक्ट्स आपको दूसरों की वाहवाही दिलवा सकते हैं.
1. कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी बंबई सरकार में गृहमंत्री और नरसिम्हा गोपालस्वामी आयंगर तमिल भाषी थे और 1937 से 1943 के बीच जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री भी रहे.
2. इन्हीं दोनों विद्वानों के नाम पर 14 सितंबर 1949 को 'मुंशी-आयंगर' फॉर्मूला के तहत हिंदी को राजभाषा चुना गया. हिंदी को राजभाषा बनाने के लिए तीन साल बहस चली.
3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 से अनुच्छेद 351 में हिंदी के राजभाषा संबंधी प्रावधान हैं.
4. 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस और 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है.
5. 2011 की जनगणना के अनुसार, 43.63% लोगों की मातृभाषा हिंदी है. हिंदी के बाद बांग्ला और मराठी भाषा का स्थान है.
6. मॉरिशस, सुरीनाम, गयाना, फिजी, त्रिनिदाद टोबैगो और नेपाल मं भी हिंदी बोलने लोगों की आबादी है.
7 दुनिया भर में हिंदी की रैंकिंग तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अंग्रेजी और दूसरे नंबर मैंडरिन चाइनीज है.