May 20, 2024, 12:00 AM IST

Indian Army में सबसे खतरनाक होती है ये रेजीमेंट, नाम से थर-थर कांपते है दुश्मन

Sumit Tiwari

दुनिया भर में भारतीय सेना इस समय शक्तिशाली सेनाओं में से एक है. एक रिपोर्ट के अनुसार  Indian Army दुनिया में चौथे नंबर की मजबूत सेना है. 

लेकिन क्या आप जानते है कि भारतीय सेना सबसे खतरनाक रेजीमेंट कौन सी है. 

दरअसल भारतीय सेना (Indian Army) में सबसे खतरनाक गोरखा रेजीमेंट  (Gorkha regiment) को माना जाता है. 

ब्रिटिश भारत द्वारा पहली बार 1815 में पहली गोरखा रेजीमेंट बटालियन बनाई गई थी. इस बटालियन का नाम नसीरी रेजीमेंट था. 

बताते चलें कि रेजीमेंट व्यवस्था केवल भारतीय थल सेना के लिए बनाई गई है. इस पर वायू सेना और जल सेना का कोई अधिकार नहीं होता है. 

वर्तमान में भारतीय सेना में गोरखा राइफल्स की सात रेजीमेंट्स हैं. जिन्हें गोरखा ब्रिगेड कहा जाता है. 

खुखरी हथिायार गोरखाओं की निशानी होती है. ये 18 इंट की मुड़ा हुआ नोकदार हथियार होता है. 

गोरखाओं के बारे में एक कहावत प्रचलित है कि अगर कोई कहता है कि उसको डर नहीं लगता तो वो झूठ बोल रहा है या फिर वो गोरखा है. 

गोरखा रेजिमेंटके अलावा पैराशूट रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट कुमांऊ रेजीमेंट भी काफी खतरनाक मानी जाती है