Aug 3, 2024, 11:55 PM IST
क्या एक ही वंश के थे गौतम बुद्ध और भगवान राम?
Sumit Tiwari
गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था. यह जगह नेपाल में स्थित है.
गौतम बुद्ध के पिता का नाम राजा शुद्धोधन और माता महामाया थीं.
लेकिन क्या आप जानते है कि गौतम बुद्ध भगवान राम की ही वंशज थे.
दरअसल ऐसी मान्यता है कि गौतम बुद्ध इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय थे.
माना जाता है कि भगवान राम के 2 पुत्रों लव और कुश में से कुश का वंश ही आगे चला.
कुश के ही वंश में आगे चलकर महाभारत काल में शल्य हुए थे.
कहते हैं कि इन्हीं शल्य की लगभग 25वीं पीढ़ी में ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था.
Next:
गीता के इन उपदेशों से मिलेगी जबरदस्त कामयाबी
Click To More..