Apr 19, 2024, 10:47 PM IST

बिजनेस करने के लिए बेस्ट हैं ये 10 भारतीय शहर

Anamika Mishra

अगर आप भी भारत में बिजनस शुरू करने का सपना देख रहे हैं तो ये शहर बेस्ट रहेंगे. 

बेंगलुरु को भारत की सिलिकन वैली कहा जाता है जो बिजनस के लिहाज से पर्फेक्ट है. यहां कई लोगों ने उपना हाथ आजमाया है और सफलता भी पाई है.

चेन्नई भी भारत के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल, इकनॉमिकल शहरों में आता है जहां बिजनस के सबसे ज्यादा अवसर हैं.

भारत की मायानगरी मुंबई बिजनेस के लिए बेस्ट है. यहां शुरुआत करना थोड़ा महंगा हो सकता है पर सफल होने की संभावनाएं भी उतनी ही हैं.

पुणे को आईटी, ऑटोमोटिव कंपनियों ने बिजनस का हॉटस्पॉट बना दिया है.

मध्य प्रदेश का सबसे अमीर शहर है इंदौर. शहर में ऊर्जा , पानी, कॉलेज सभी की बेहतर सुविधाएं हैं.

भुवनेश्वर शहर भारत के बड़े उभरते शहरों में पूरी तरह से शामिल नहीं हुआ है पर यहां भी बिजनस की शुरुआत की जा सकती है.

कोयंबटूर में टेक्सटाइल का जाना-माना हब है जो बिजनस को एक नई उड़ान दे सकता है.

अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर है, जहां हीरों का व्यापार होता है.

नागपुर भी एक बड़ा बिजनस स्पॉट है जहां ग्रीनरी, ट्रांसपोर्टेशन जैसी सारी सुविधाएं हैं, जो बिजनस को रफ्तार देने में मदद करेंगी.

वित्तीय नजर से कोच्चि भारत के बेस्ट बिजनस हबों में से एक है, बिजनेस शुरू करने के लिए ये जगह बेस्ट है.