Feb 26, 2024, 11:36 PM IST

Mughal History: जिस हसीना पर दादा था फिदा उसी से पोते ने कर ली शादी

Smita Mugdha

मुगल इतिहास में कई औरतों की बड़ी भूमिका रही और कई बार तो वह महल के फैसलों तक को प्रभावित करती थीं.

मुगल इतिहास में एक महिला ऐसी भी है जिसका प्रेम संबंध पहले जिस शासक से रहा, बाद में उसने उसके पोते से ही विवाह कर लिया. 

इस प्रेम संबंध और विवाह की वजह से शाही महल और हरम में भी काफी हलचल मची थी. जानें कौन थे ये तीनों किरदार

मुगलों के सबसे क्रूर बादशाह औरंगजेब को धाार्मिक कट्टरता और भाइयों का कत्लेआम करने के लिए जाना गया.

औरंगजेब को लाल कुंवर नाम की एक तवायफ से प्यार हो गया था जिससे औरंगजेब की बेटियों और बहनों को भी काफी चिढ़ थी.

लाल कुंवर का एक वक्त में औरंगजेब पर इतना प्रभाव हो गया था कि वह दरबार के फैसलों में भी उसे शामिल करने लगा था. 

लाल कुंवर से औरंगजेब ने शादी नहीं की थी लेकिन दिल्ली में रहने के लिए उसे महल और बाकी सुख-सुविधाएं दी थीं. 

औरंगजेब का पोता जहांदार शाह भी लाल कुंवर की खूबसूरती पर फिदा हो गया था और उससे शादी कर उसे इम्तियाज महल नाम दिया.

लाल कुंवर दिखने में बेहद खूबसूरत तो थी ही उसने संगीत की शिक्षा ली थी और नाच-गाने में भी निपुण थी.