May 24, 2024, 11:47 PM IST

आगरा के इस बाजर में पहली बार मिले थे शाहजहां और मुमताज

Sumit Tiwari

दिल्ली के मीना बाजार के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन एक मीना बाजार आगरा में स्तिथ है.

मीना बाजार में मिलने वाली चीजों को सामान्य से ज्यादा कीमत पर खरीदा जाता था. ऐसा कहा जाता है कि बाजार में मंहगी चीजों से आने वाले पैसों को गरीबों में बांट दिया जाता था. 

कहते है इस मीना बाजार को मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था. कहानी ये भी है कि शाहजहां और मुमताज की पहली मुलाकात भी इसी बाजार में हुई थी.

आगरा किले के अंदर बने इस बाजार में महिलाएं दुकाने लगाया करती थी. वो भी कोई आम महिलाएं नहीं बल्कि शाही परिवार की महिलाएं होती थी. 

मीना बाजार तीन कांप्लेक्स में बंटा हुआ है. इसके दोनों ओर कोठरियां बनी हुई हैं. 

मीना बाजार की खाशियत ये थी कि इस बाजार से खरीदारी करने की इजाजत सभी को नहीं थी. यहां पर केवल मुगल घरानों से नाता रखने वाले कुछ ही लोग ही खरीदी कर सकते थे. 

इस बाजार में मिलने वाला सभी सामान बहुत कीमती होता था. बाहर से कई गुना ज्यादा भाव पर यहां बिक्री होती थी.

मीना बाजार अब कोठी मीना बाजार के नाम से जाना जाता है.  यहां कभी-कभी कपड़ों की भी मार्केट लगती है, जहां लोग खूब सारी सस्ती खरीदारी करने के लिए आते हैं.

इस बाजार में बच्चों के खेलने कूदने के लिए झूले भी लगे रहते है, साथ में खिलौनों की भी काफी दुकानें इस बाजार में होती है.