Sep 9, 2024, 04:51 PM IST

King Cobra के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं ये 5 जानवर

Rahish Khan

दुनिया में सांपों की अनेक प्रजातियां मौजूद हैं. इनमें से किंग कोबरा सबसे जहीराला माना जाता है.

यह आकार में लंबा और घातक होता है. जो एक ही झटके में अपने शिकार का काम तमाम कर देता है.

लेकिन आज हम आपको उन जानवरों और पक्षियों के बारे में बताएंगे, जो King Cobra के दुश्मन माने जाते हैं.

नेवला सांपों का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. किंग कोबरा का शिकार करने में नेवला पीछे नहीं हटता है.

Mongoose

बिज्जू भी बहुत आक्रमक शिकारी है, जो जहरीले से जहरीले सांप का खात्मा करने में चंद मिनट का समय लगाता है.

Bizzo

पक्षियों की बात करें तो ईगल (Eagle) को किंग कोबरा का सबसे शाक्तिशाली दुश्मन माना जाता है.

Eagle

ईगल की तरह बाज भी किंग कोबरा का शिकार करने में माहिर होते हैं. वह भी पलक झपकते ही किंग कोबरा को उठा लेते हैं.

Hawk

सेक्रेटरी पक्षी भी अनोखा पक्षी है जो किंग कोबरा का शिकार करने में कुशल माना जाता है.

Secretary Bird