May 27, 2024, 12:41 AM IST

इस मुगल बादशाह ने ताजमहल के पास अपनी बेमग की मोहब्बत में बनवाया था चर्च 

Sumit Tiwari

 जब भी आगरा जाने की बात करते है तो सबसे पहले ताजमहल घूमना चाहता है. लेकिन आगरा में तामहल को छोड़कर और भी कई चीजे है. 

आज हम अकबर की बनाई हुई ऐसी चीज के बारें में बात रहे है. जो कि आगरा में मौजूद है और ताजमहल से पुरानी है. 

अकबर द्वारा 1599 में बनवाया गया आगरा में उत्तर भारत का सबसे पुराना चर्च है. जो ताजमहल से भी पुराना है. 

जिस प्रकार ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने मुमताज की याद में कराया था, उसी प्रकार अकबर ने अपनी बेगम मरियम की इबादत के लिए यह चर्च बनवाया था.

यह भी कहा जाता है कि उत्तर भारत में क्रिसमस के मौके पर पहली बार ‘जिंगल बेल’ का स्वर आगरा में ही गूंज था.

इस चर्च के बारे में आगरा के इतिहास का राजकिशोर राजे अपनी किताब तवारीख़ -ऐ- आगरा में लिखते हैं.

इतिहासकार बताते है कि इस चर्च ने कई बार आक्रांताओं ने आक्रमण  किया लेकिन अभी भी इसके अवशेष इसकी कहनी सुनाते है.   

अहमद शाह अब्दाली द्वारा भी इस चर्च को कई बार हानि पहुंचाई गई, लेकिन समय, समय पर इसकी मरम्मत होती रही  

पुर्तगालियों में मतभेद होने के कारण 1635 में इस चर्च को गिरा दिया गया था. इसके बाद फिर से इसका निर्माण कराया गया था.