Sep 9, 2024, 03:11 PM IST
इस जड़ी-बूटी से पल भर में ठीक होते हैं जख्म, महाभारत में अर्जुन का हुआ था इलाज
Smita Mugdha
महाभारत के युद्ध में दोनों पक्ष के योद्धा रोज शाम को युद्ध भूमि से चोटिल होकर लौटते थे.
उस दौरान इन योद्धाओं का इलाज कई चमत्कारी जड़ी-बूटियों से होता था जिससे पल भर में ठीक हो जाते थे.
भारत में ऐसी कुदरती जड़ी-बूटियों के भंडार हैं जो ताकत और रोगों को पल भर में दूर कर देते हैं.
क्या आप जानते हैं कि महाभारत के युद्ध में चोटिल और लहु-लुहान होकर लौटे अर्जुन का एक ज़ड़ी-बूटी से उपचार हुआ था.
शल्यकर्णी नाम की इस जड़ी-बूटी को संजीवनी की तरह माना जाता है जिससे अर्जुन के सभी घाव रातों-रात भर गए थे.
महाभारत के युद्ध में चोटिल होने वाले योद्धाओं का उपचार ऐसी ही जड़ी-बूटियों से होता था जिससे वो ठीक होकर फिर युद्ध के लिए जाते थे.
शल्यकर्णी, विशल्यकर्णी, संजीवनी जैसी जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल की मान्यता रामायण और महाभारत काल में है.
आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में भी घावों के उपचार के लिए इस जड़ी-बूटी को बेहद उपयोगी माना गया है.
शल्यकर्णी का पौधा भारत में अब लु्प्तप्राय होता जा रहा है और इसके संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Next:
खड़े होकर पानी पीना है कितना खतरनाक, यहां जान लीजिए
Click To More..