Dec 14, 2024, 04:14 PM IST
दुनिया की सबसे महंगी कार, बाइक, घर आदि के बारे में तो आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने सबसे महंगी दवा के बारे में सुना है?
जी हां, आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सिंगल डोज की कीमत हजारों-लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये है.
इस दवा का नाम है हेमजेनिक्स (Hemgenix), जो बेहद दुर्लभ बीमारी हीमोफिलिया बी (Hemophilia B) के इलाज में इस्तेमाल होती है.
करीब 40 हजार लोगों में से एक इंसान को ‘हीमोफ़ीलिया बी’ बीमारी होती है और ये बीमारी महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक होती है.
यह एक जेनेटिक बीमारी है और इस स्थिति में व्यक्ति के शरीर में खून जमने के लिए ज़रूरी फ़ैक्टर 9 नाम का प्रोटीन नहीं बन पाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमजेनिक्स की सिंगल डोज की कीमत करीब 35 लाख डॉलर यानी 291373250 रुपये (Hemgenix Price) है
बताते चलें कि हेमजेनिक्स एक जीन थैरेपी है और इसे एक बार लेने पर ही हीमोफ़ीलिया बी बीमारी ठीक होने का दावा किया जाता है.
हीमोफिलिया-बी से पीड़ित इंसान के इलाज में 171 से 187 करोड़ रुपये खर्च आता है. वहीं हेमजेनिक्स का एक डोज़ इलाज कर देती है.
ऐसे में यह पूरे खर्च की तुलना में सस्ता पड़ता है. इसके साइड इफेक्ट्स भी हैं, जिसमें सिरदर्द होना, जुकाम, लिवर में एंजाइम की मात्रा बढ़ जाना शामिल है.