May 7, 2024, 12:46 PM IST

बुखार हो जाए तो खाएं ये चीजें, जल्द मिलेगी राहत

Abhay Sharma

आमतौर पर जब भी लोगों को बुखार होता है, तो कुछ भी खाने-पीने का मन नहीं करता है, जिसके कारण कमजोरी आने लगती है. 

लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं,  जिन्हें अगर आप बुखार में खाएंगे तो इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा.

 फीवर की समस्या होने पर, इससे जल्दी रिकवरी के लिए सूप का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. इसमें आप सब्जियों या चिकन का सूप पी सकते हैं. 

इसके अलावा बुखार में नारियल का पानी पीना भी फायदेमंद होता है. इससे शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है. 

वहीं, आप बुखार होने पर ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी कर सकते हैं. इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और बुखार कम होता है. 

बुखार में लहसुन खाने से इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीवायरल गुण बुखार, सर्दी-खांसी और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.  

आप बुखार होने पर अंडे का सेवन कर सकते हैं, इससे शरीर को एनर्जी तो मिलेगी ही. साथ ही बुखार से जल्दी रिकवरी में मदद मिलेगी. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.