May 22, 2024, 09:50 AM IST

शरीर की ये दिक्कतें बताती हैं खतरनाक लेवल पर है ब्लड शुगर 

Ritu Singh

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो कुछ संकेतों पर नजर रखना जरूरी है. क्योंकि ये लक्षण तभी दिखते हैं जब शुगर लेवल हाई हो.

यहां आपको उन लक्षणों के साथ ही ये भी बताएंगे कि कब कौन सा लेवल डायबिटीज में खतरनाक होता है.

डायबिटीज में 200 mg/dL से ऊपर होना शुगर बढ़ा माना जाता है, लेकिन अगर यह 300 mg/dL से ऊपर चला जाए तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है

HbA1c का लेवल 7 से 8 % तक होना खतरनाक माना जाता है.

चलिए जाने कैसे समझें ब्लड में शुगर लेवल हाई है.

गर्दन के चारों ओर कालापन आना, बार-बार संक्रमण, नजर कमजोर होना, सुनाई कम देना, बहरापन, पैर में सुन्नाहट, वजन का अचानक कम होना.

ये सारे लक्षण अगर आपको दिखते हैं तो बिना देरी डॉक्टर से मिलें और खानपान पर ध्यान दें.