May 5, 2024, 05:58 AM IST

उम्र के अनुसार कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल?

Ritu Singh

 मोटापे, गतिहीन जीवनशैली और हेरेडिटी के चलते टाइप-2 डायबिटीज का खतरा होता है.

अगर आप भी इस समस्या से दूर रहना चाहते हैं तो ब्लड में शुगर का सही लेवल को उम्र के अनुसार कितना होना चाहिए जरूर जान लें.

फास्टिंग ब्लड शुगर 100 mg/dL से कम और खाने के बाद शुगर का स्तर 120 से 140 mg/dL होना नॉर्मल है.

अगर फास्टिंग शुगर 100-125 mg/dL और खाने के बाद शुगर 140-160 mg/dL हो तो प्री-डायबिटीज का संकेत है.

सभी उम्र के लोगों में ब्लड शुगर का स्तर लगभग समान होता है. किसी भी उम्र में इसी से शुगर बढ़ने या नॉर्मल होना नापा जाता है.

ब्लड शुगर की जांच आमतौर पर खाने से पहले और बाद में की जाती है.

खाली पेट जिस ब्लड शुगर की जांच की जाती है उसे फास्टिंग शुगर कहा जाता है. 

खाने के 2 घंटे बाद जांचे गए शुगर लेवल को पोस्टप्रांडियल ब्लज शुगर टेस्ट कहा जाता है.