Apr 17, 2024, 10:56 PM IST

Uric Acid बढ़ने पर यूरिन में दिखते हैं ये लक्षण

Abhay Sharma

 शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के कारण जोड़ों में दर्द और अकड़न समेत अन्य कई समस्याओं खतरा बढ़ जाता है.

ऐसे में यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखना बहुत ही जरूरी है. इसके लिए जरूर है की आप समय रहते बढ़े हुए यूरिक एसिड के लक्षणों को पहचान सकें. 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों  के बारे में बता रहे हैं जो बताते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड लेवल बढ़ गया है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेशाब में जलन, यूरिन के साथ खून आना या बदबू आना हाई यूरिक एसिड का लक्षण हो सकता है. 

वहीं बार-बार पेशाब लगना भी इसका एक संकेत हो सकता है. ऐसे में इसके इन लक्षणों को अनदेखान नहीं करना चाहिए. 

अन्य लक्षणों की बात करें तो जोड़ों में दर्द के साथ सूजन, जोड़ों के आस-पास लालिमा, जी मिचलाना या उल्टी आना भी हाई यूरिक एसिड के लक्षण हो सकतें है. 

ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डाॅक्टर को दिखाना चाहिए और यूरिक एसिड लेवल की जांच करानी चाहिए. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.