May 7, 2024, 03:13 PM IST

लहसुन ही नहीं, इसके छिलके भी इन बीमारियों में आते हैं काम

Abhay Sharma

आयुर्वेद में कई तरह की गंभीर बीमारियों में लहसुन के सेवन की सलाह दी जाती है. इसमें मौजूद औषधीय गुणों के कारण ये सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. 

लेकिन, क्या आप जानते हैं, न केवल लहसुन बल्कि इसके छिलके भी सेहत के लिए वरदान हैं. आइए जानते हैं इनके सेवन से किन समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 

आयुर्वेद के अनुसार लहसुन के छिलकों में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल प्रापर्टीज भरपूर होता है, जिससे स्किन से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं दूर होती हैं. 

इसके अलावा अस्थमा के मरीजों के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इसके लिए लहसुन के छिलके को पीसकर शहद के साथ सुबह-शाम इसका सेवन करें.  

यह पैरों के सूजन को कम करने में भी असरदार साबित होता है. इसके लिए गुनगुने पानी में लहसुन के छिलके डालकर उस पानी में कुछ देर अपने पैर डुबोकर रखें. 

बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे कि सिर में जुएं, डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली से निजात पाने के लिए लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर बालों में लगाएं. 

ऐसे में अगर आप इन गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं तो लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसके इस्तेमाल से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.