Dec 12, 2024, 08:50 PM IST
बच्चे पैदा करने की सबसे सही उम्र क्या है?
Rahish Khan
शादी करने के बाद कपल्स फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचने लगते हैं. उन्हें समझ ही नहीं आता कि वह बच्चे की प्लानिंग कब से करें?
अगर वो एक से तीन बच्चे पैदा करना चाहें तो इसकी शुरुआत किस कब से करें? अक्सर ऐसे सवाल गायनोलॉजिस्ट से पूछे जाते हैं.
मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो महिलाओं में 30 साल की उम्र तक कंसीव करने संभावना ज्यादा होती है. 35 साल के बाद यह कम होने लगती है.
1970 की बात की जाए तो उस दौरान 23 साल की उम्र तक महिलाएं एक बच्चा पैदा कर लेती थीं, लेकिन आजकर यह 28-29 साल हो चुकी है.
स्टडी के मुताबिक, अगर आपको सिर्फ एक बच्चा पैदा करना है तो 32 साल तक की एज बेस्ट है.
अगर आपको दो बच्चे पैदा करने हैं तो महिला को 27 साल की उम्र से कंसीव करने पर फोकस कर देना चाहिए.
स्टडी में पाया गया कि अगर आप 3 बच्चे की चाहत रखते हैं तो 23 साल की उम्र में कंसीव की प्लानिंग शुरू कर दें.
क्योंकि 32 साल की उम्र के बाद बच्चे की सोचते हैं तो 75 चांसेस रह जाते हैं. 35 साल तक यह चांसेस सिर्फ 50 फीसदी पर रह जाते हैं.
Next:
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा Test मैच
Click To More..