May 15, 2025, 07:55 PM IST

बर्थ कंट्रोल के लिए कितना कारगर है IUD?

Abhay Sharma

आमतौर पर महिलाएं प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कई तरीके अपनाती हैं, इसमें आईयूडी (IUD), योनि रिंग, इंजेक्शन, गर्भनिरोधक गोलियां शामिल हैं. 

आज हम बताने जा रहे हैं IUD के बारे में,  बता दें कि यह T आकार की एक डिवाइस है, जो दशकों से बर्थ कंट्रोल के लिए इस्तेमाल की जा रही है. 

हालांकि इसे लगवाने और हटवाने को लेकर महिलाओं के मन में काफी सवाल रहते हैं, कुछ महिलाएं इसे आसान बताती हैं, तो कुछ का कहना है कि इससे तकलीफ होती है.   

 हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईयूडी स्पर्म को यूट्रस और एग तक जाने से रोकती है और सामान्य कॉपर डिवाइस के फेल होने की दर सिर्फ 0.8% है. 

यह 2 तरह का होता है, पहला  हॉर्मोनल और कॉपर. हॉर्मोनल का इस्तेमाल माहवारी के दौरान हैवी ब्लीडिंग के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

वहीं कॉपर को प्रेग्नेंसी रोकने के लिए, हालांकि कॉपर-टी को सही जगह पर न लगया जाए तो यह प्रेग्नेंसी से बचाव में यह नाकाम हो सकती है. 

इससे जुड़े कुछ आम मिथक हैं, जैसे इससे वजन बढ़ता है, इंफर्टिलिटी या कैंसर हो सकता है. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि इससे कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. 

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)