हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दोनों ही दिल से जुड़ी ऐसी समस्या है जिसके कारण जान जा सकती है.
कई लोग इन दोनों को एक ही समझते हैं लेकिन इन दोनों मेडिकल कंडीशन में अंतर होता है. चलिए हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर को समझते हैं.
हार्ट अटैक की स्थिति में हार्ट के अंदर सही से बल्ड नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में दिल के दौरे से व्यक्ति की जान चली जाती है. इसमें खून प्रवाह रुकने से मृत्यु होती है.
हार्ट अटैक के कई लक्षण हैं. इसके कारण सीने में दर्द, बैचेनी, जी मिचलाना, सीने में जलन और सांस लेने में तकलीफ होती है.
कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण अचानक से हार्टबीट बंद हो जाती है. यह दिल के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होता है.
कार्डियक अरेस्ट के कारण व्यक्ति अचानक से बेहोश होकर गिर जाता है. इसके और भी लक्षण हैं. जैसे दिल तेजी से धड़कना, सांस में तकलीफ और घबराहट होना.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.