आजकल पुरुषों के लिए पेट दर्द की समस्या बहुत ही साधारण हो गई है. आदमियों को अक्सर इस समस्या से जूझना पड़ता है. पुरुषों में पेट दर्द के कई कारण हो सकते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेट के नीचे वाले हिस्से में अचानक दर्द होना अपेंडिसाइटिस के कारण हो सकता है. इसकी वजह से भूख की कमी और उल्टी हो सकती है.
अगर आंतों में रुकावट आ जाती है तो भी खाना सही से नहीं पच पाता है. ऐसे में पेट में सूजन, दर्द और उल्टी की समस्या हो सकती है.
वायरल इंफेक्शन और फूड पाइजनिंग होने पर पेट दर्द हो सकता है. इसमें पेट में ऐंठन और उल्टी की समस्या भी हो सकती हैं.
पेट के ऊपरी हिस्से में जलन और दर्द पेट के अल्सर के कारण हो सकता है. इस समस्या में खाली पेट दर्द और भी बढ़ सकता है.
किडनी में पथरी होना भी पुरुषों में पेट दर्द का एक गंभीर कारण हो सकता है. इन स्थितियों में आपको डॉक्टर से संपर्क कर परामर्श लेना चाहिए.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.