Feb 8, 2025, 02:53 PM IST
शरीर में अगर किसी तरह की बीमारी पनपती है तो इसका संकेत हमें मिलने लगता है, हालांकि ज्यादातर मामलों में लोग इसपर ध्यान नहीं देते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग बीमारियों में अलग-अलग लक्षण नजर आते हैं. ऐसी ही एक बीमारी का लक्षण है पेशाब का रुक-रुक कर आना.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेशाब का रुक-रुक कर आने की समस्या को Urinary Hesitancy कहा जाता है, जो किसी को भी हो सकता है.
यह समस्या आमतौर पर मूत्रमार्ग में रुकावट या मूत्राशय की मांसपेशियों की कमजोरी के कारण होती है. ऐसे में इसपर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
पुरुषों में ये समस्या अधिकतर बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि की वजह से और महिलाओं में UTI या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण देखी जाती है.
इसके अलावा कई मामलों में पथरी, ब्लैडर सिंड्रोम, ब्लैडर सिंड्रोम, डायबिटीज और मेनोपॉज या हार्मोनल चेंज की वजह से इस तरह की समस्या हो सकती है.
ऐसी स्थिति में स्पाइसी फूड के सेवन से बचें, खूब पानी पिएं, रेगुलर एक्सरसाइज करें और स्वस्थ आहार खाएं. साथ ही साफ-सफाई का ध्यान दें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)