Feb 27, 2024, 07:33 PM IST

आंखों में दिखने वाले ये लक्षण Thyroid बढ़ने की ओर करते हैं इशारा 

Abhay Sharma

थायरॉइड आज के दौर में एक बहुत ही आम समस्या बन चुकी है,  जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है. पुरुषो की तुलना में महिलाओं को थायरॉइड अधिक होती है. 

Thyroid बढ़ने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं, वहीं इस बीमारी का  सबसे ज्यादा असर आंखों पर देखने को मिलता है. आइए जानते हैं Thyroid बढ़ने पर आंखों में क्या लक्षण नजर आते हैं...

दरअसल, इस बीमारी के कारण थायरॉइड आई डिजीज हो सकती है, जिसमें आंखों की मांसपेशियां और पीछे के फैटी टिश्यू में सूजन आने लगती है. वहीं आंखों का बाहर की ओर निकलना थायरॉइड आई डिजीज का सबसे कॉमन लक्षण है. 

इसके अलावा पलकों का ऊपर उठना है भी इसका एक संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में आंखें बड़ी-बड़ी लगने लगती है.

साथ ही पलकों में सूजन, डबल नजर आना भी इसी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. इतना ही नहीं कुछ गंभीर मामलों में नजर कमजोर भी हो सकती है. 

ऐसे में भूलकर भी इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसी स्थिति में आंखों में होने वाली इन  समस्याएं पर नजर रखना जरूरी है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.