Jan 30, 2025, 07:13 PM IST
इस जड़ी-बूटी से मिलती है हाथियों जैसी ताकत, महाभारत के योद्धा भी करते थे सेवन
Smita Mugdha
महाभारत के योद्धाओं जैसे कि भीम, दुर्योधन वगैरह के बल और ताकत की कई कहानियां हम सब जानते हैं.
महाभारत के योद्धाओं के बलशाली होने की की वजहें थीं लेकिन उनका खान-पान इसकी एक बड़ी वजह थी.
क्या आप जानते हैं कि इन योद्धाओं के इतने ताकतवर होने के पीछे एक वजह इनका प्राकृतिक खान-पान भी था.
भारत में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का विस्तृत भंडार है, जो उर्जा का स्रोत हैं. जैसे कि अश्वगंधा, विदारीकंद वगैरह.
विदारीकंद का बहुत प्राचीन समय से भारत में जड़ी-बूटी के तौर पर सेवन किया जाता है, जिसके कई फायदे हैं.
विदारीकंद का सेवन मर्दों के लिए ताकत बढ़ाने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है.
विदारीकंद के नियमित सेवन से मर्दों के शरीर की ताकत बढ़ती है और यह याददाश्त बढ़ाने के लिए भी अच्छा होता है.
विदारीकंद का सेवन प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों के लिए भी अच्छा माना जाता है.
नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है, इसे मेडिकल एक्सपर्ट की राय न समझें.
Next:
इन दालों को खाने से होती है पेट में गैस की समस्या
Click To More..