Sep 10, 2024, 09:57 AM IST
लाखों की है हिमालय में मिलने वाली यह जड़ी बूटी, पुरुषों में भर देती है चीते जैसी फुर्ती
Smita Mugdha
हिमालय के पहाड़ बेहद खूबसूरत हैं और यह अपने अंचल में प्रकृति की बेशकीमती धरोहर भी संजोए हुए हैं.
भारत की सबसे महंगी जड़ी-बूटी यारसा गंबू है और यह भी हिमालय के पहाड़ों में ही मिलता है.
इसे स्थानीय भाषा में कीड़ा-जड़ी भी कहा जाता है और बोलचाल की भाषा में इसे हिमालयन वियाग्रा भी कहते हैं.
कीड़ा-जड़ी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के ऊंचे हिमालय में मिलती है जिसकी कीमत लाखों में होती है.
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी कीड़ा-जड़ी की काफी मांग होती है, जिसकी वजह से इसकी कीमत लाखों रुपये में रहती है.
इस जड़ी-बूटी को पुरुषों में ताकत बढ़ाने और सेक्शुअल हेल्थ के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है.
कीड़ा-जड़ी से शारीरिक ताकत बेहद तीव्रता से बढ़ती है और इसलिए इसका प्रयोग सतर्कता से करना होता है.
कीड़ा-जड़ी या हिमालयन वियाग्रा मर्दाना ताकत बढ़ाने की औषधि के तौर पर भी प्रयोग की जाती रही है.
कीड़ा-जड़ी की खेती, अवैध तरीके से उत्पादन और खरीद-बिक्री रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं.
Next:
Chanakya Niti: चाणक्य के इन बातों का करें पालन, घर में आएगी खुशहाली
Click To More..