ब्लड डोनेट करना न सिर्फ एक पुण्य का काम है. यह डोनर यानी खून देने वाले के लिए भी फायदेमंद होता है.
खून देने से कई सारी बीमारियों से बचा जा सकता है. इससे दिमाग एक्टिव होता है.
लेकिन बहुत से लोग खून देने से घबराते हैं. उन्हें लगता है कि खून देने से कमजोरी आ जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
खून डोनेट करने से न सिर्फ व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. इससे डोनर ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट तक फिट हो जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लड डोनेट करते समय 1 यूनिट ब्लड में कितना खून दान किया जाता है.
कुछ लोग सोचते हैं कि एक यूनिट खून एक लीटर होता है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं. यह बिल्कुल गलत है. आइए जानते हैं एक यूनिट में कितना खून निकाला जाता है.
एक यूनिट में करीब 350 एमएल खून आता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि स्वस्थ व्यक्ति में से एक बार में सिर्फ 1 यूनिट खून ही निकाला जा सकता है, जो करीब 350 एमएल होता है.
वहीं किसी भी एक वयस्क के शरीर में करीब 4.5 से 5.7 लीटर खून होता है.