Apr 26, 2024, 07:32 PM IST

क्या है Egg Freezing? कितना आता है इसमें खर्च

Abhay Sharma

हाल ही में एक इंटरव्यू में फेमस एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नें बताया कि वह एग फ्रीज कराने पर विचार कर रही हैं. 

मृणाल के अलावा प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज अपने एग फ्रीज करवा चुकी हैं. 

क्या आप जानते हैं एग फ्रीजिंग क्या है और इसमें कितना खर्च आता है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एग फ्रीजिंग में महिलाओं के एग्स को निकालकर एक विशेष फ्रीजिंग तकनीक के द्वारा सुरक्षित कर लिया जाता है. 

इसके बाद जब भी महिला मां बनने का फैसला करती है, तो इस स्थिति में एग्स का इस्तेमाल IVF प्रक्रिया में किया जाता है.

एग्स को निकालने और इसे फ्रीज करने तक की पूरी प्रक्रिया में 50 हजार से 1 लाख के बीच का खर्च आता है. 

वहीं,  एग्स के फ्रीज हो जाने के बाद, इन्हें फ्रोजन स्टेट में रखने के लिए हर साल 15 हजार से 30 हजार रुपए चुकाना पड़ता है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.