Mar 3, 2024, 05:19 PM IST

Hyperglycemia के इन लक्षणों के न करें अनदेखा

Abhay Sharma

आजकल खराब लाइफस्टाइल, खानपान में गड़बड़ी और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण लोग हाई ब्लड शुगर की समस्या से परेशान रहते हैं. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक,  जब ब्लड में ग्लूकोज लेवल नॉर्मल रेंज से ज्यादा हो जाता है और ये लगातार हाई ही रहता है तो इस स्थिति को हाइपरग्लाइसेमिया कहा जाता है. 

जांच कराने पर अगर शरीर में 180 से ऊपर ग्लूकोज लेवल आए तो यह हाई ब्लड शुगर लेवल यानी हाइपरग्लेसेमिया का संकेत है. ऐसे में इसके इन लक्षणों पर गौर जरूर करें.   

प्यास अधिक लगना, जल्दी-जल्दी पेशाब आना, थकान, आंखों से धुंधला दिखने के अलावा  बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी, जी मिचलाना या सांस लेने में परेशानी महसूस हो तो तुरंत डाॅक्टर से मिलें. 

ये लक्षण हाइपरग्लेसेमिया के संकेत हो सकते हैं. बता दें कि इसके कारण कुछ लोग कोमा में भी जा सकते हैं. ऐसे में अगर आपको इनमें से 3-4 लक्षण भी नजर आएं तो तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं.  

ऐसी स्थिति में ब्लड शुगर की जांच करने के बाद, डाॅक्टर आपको हाइपरग्लेसेमिया को कंट्रोल करने के लिए इलाज की प्रकिया के बारे में बता सकते हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.