Feb 13, 2025, 11:27 AM IST
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स (AIIMS) की मेडिकल फेसिलिटी सबसे अच्छी मानी जाती है, यह देश का नामी अस्पताल है.
एम्स (AIIMS) में आम मरीज ही नहीं बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इलाज कराने आती हैं. लेकिन जिन्हें जानकारी नहीं है, वे यहां डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए जुगाड़ लगवाते हैं.
हालांकि ये काम इतना मुश्किल नहीं है. आप यहां दो तरीके से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, ऑफलाइन और ऑनलाइन. हालांकि ऑफलाइन अपॉइंटमेंट लेना मुश्किल है.
ऑनलाइन में आप अस्पताल आकर नंबर लगवाने की बजाय घर बैठे ही अपना नंबर लगा सकते हैं, इसके लिए ORS पोर्टल की https://ors.gov.in या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद बुक अपॉइंटमेंट में जाकर AIIMS कैटगरी चुनें, Appointment सेलेक्ट करें, Appointment में जाकर New Appointment सेलेक्ट करें.
इसके बाद डिपार्टमेंट सिलेक्ट करके तारीख चुनें, तारीख चुनने के बाद ORS पोर्टल पर लॉगइन करें. प्रॉसेस पूरा होने पर आपको कंफर्मेशन का मैसेज आएगा.
ऐसे में जिस तारीख पर आपने अपना अपॉइंटमेंट लिया है, उस दिन जाकर डॉक्टर को दिखा सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं.
बताते चलें कि AIIMS में कई तरह के गंभीर रोगों का इलाज काफी कम खर्च में हो जाता है. ऐसे में यहां पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ आप भी उठा सकते हैं.