Dec 9, 2024, 10:26 PM IST
कई लोग बीमारियों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाओं पर ज्यादा भरोसा करते हैं. लेकिन, कई लोगों के मन में एक सवाल होता है कि...
क्या आयुर्वेदिक दवाओं के साथ एलोपैथिक दवाएं भी ले सकते हैं? अगर आप भी यह सोच के परेशान रहते हैं तो आइए जानें क्या है इसका सही जवाब...
ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है. आमतौर पर एलोपैथी दवाएं बीमारी के फौरन इलाज का दावा करती है.
इसलिए इमरजेंसी या किसी इंफेक्शन की हालत में लोग एलोपैथी दवा लेना ज्यादा बेहतर समझते हैं. वहीं आयुर्वेदिक दवाओं का असर थोड़ा धीरे होता है.
बता दें कि थायराइड जैसी कुछ लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों में एलोपैथी के डॉक्टर मरीजों को एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक दवाएं लेने से नहीं रोकते हैं.
आयुर्वेदिक और एलोपैथी दवा अगर साथ में लेना चाहते हैं तो खुद से न करें, बल्कि अपने डॉक्टर की सलाह लेकर उनकी निगरानी में ही ऐसा करें.
इस बात का ध्यान रखते हुए आप डाॅक्टर की सलाह के बाद आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाएं ले सकते हैं, इससे साइड इफ़ेक्ट होने का जोखिम कम होता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.