Dec 14, 2024, 02:53 PM IST
शरीर में यूरिक एसिड हाई होने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए इसे कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है.
शरीर में हाई यूरिक एसिड के कारण हार्ट डिजीज, हायपरटेंशन, किडनी स्टोन और गठिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूरिक एसिड बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें खराब जीवनशैली और खानपान मुख्य है.
हालांकि कई मामलों में शरीर में विटामिन डी की कमी भी शरीर में हाई यूरिक एसिड की समस्या को बढ़ाने का काम करती है.
दरअसल, ऐसी स्थिति में किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाती है, जिससे खून में मौजूद यूरिक एसिड बाहर नहीं निकल पाता है.
इससे शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने लगता है. विटामिन डी की कमी से अक्सर यूरिक एसिड का स्तर भी ज़्यादा होता है.
ऐसे में शरीर में होने वाले विटामिन डी की कमी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.