Mar 2, 2024, 08:49 AM IST

उंगलियों में दिखते हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के ये 4 लक्षण 

Ritu Singh

जब भी ब्लड में गंदा कोलेस्ट्रॉल भरता है नसों में प्लाक जमना शुरू हो जाता है. ये प्लाक गंदे वसा का सख्त रूप होता है.

कोलेस्ट्रॉल ब्लड में भरने के संकेत केवल सीने या पैरों सुन्नाहट बढ़ने पर ही नजर नहीं आते बल्कि इसका इसके लक्षण उंगलियों में भी दिखते हैं.

अगर आपकी हाथ या पैर उंगलियों में 4 समस्याएं हो रही हैं तो समझ लें आपकी नसों में ब्लड सर्कुलेशन हाई कोलेस्ट्रॉल के चलते ब्लॉक हो रहा है.

अगर आपकी उंगलियों में दर्द हो रहा है और इसका कोई कारण समझ नहीं आ रहा तो ये दर्द हाई कोलेस्ट्रॉल का भी संकेत हो सकता है.

अगर आपकी उंगलियों में झुनझुनाहट होती है या उंगलियों में सुन्नाहट महसूस होती है तो कोलेस्ट्रॉल की जांच करा लें.

उंगलिया अगर पीली नजर आ रही हैं तो समझ लें ब्लड सर्कुलेशन बाधित हो रहा है.

उंगलियां अगर सूज रही हैं तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.

इन चार में कोई एक संकेत भी आपको दिखता है तो लिपिड प्रोफाइल का टेस्ट जरूर करा लें.