कान में खुजली होते ही लोग अक्सर माचिस की तीली डालने लग जाते हैं.
कान बेहद संवेदनशील होते हैं. ऐसे में इनमें कुछ भी ठोस डालना खतरनाक हो सकता है.
अव्वल तो कान में कुछ भी डालना नहीं चाहिए. अगर कान में खोंट (मैल) कठोर हो गई है तो डॉक्टर के पास जाएं.
कान में जमा मैल को cerumen के नाम से भी जानते हैं. यह एक ल्यूब्रिकेंट होता है जो डेड सेल्स से बनता है. कान की गंदगी साफ करने के लिए ये तरीके अपनाए जा सकते हैं.
कान में तीन-चार बूंदें बेबी ऑयल की डालकर रूई से बंद कर लें. 5 मिनट बाद निकाल दें. कान से गंदगी बाहर निकल जाएगी.
बेबी ऑयल
कान में गुनगुना पानी डालकर भी कान में जमा मैल निकाला जा सकता है.
गुनगुना पानी
प्याज को भूनकर इसका रस निकाल लें. उसके बाद रूई की मदद से कुछ बूंदे कान के भीतर डालें. इससे भी गंदगी साफ हो सकती है.
प्याज का रस
सरसों के तेल में लहसुन की तीन से चार कलियां डालकर गर्म करें. गुनगुना हो जाने पर कुछ बूंद कान में डालकर रूई से कान बंद कर लें. इससे भी गंदगी बाहर आ जाती है.
सरसों का तेल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से मिलें.